नसीहत का पाठ: यातायात पखवाड़े का आगाज, पहले देंगे नियमों की सीख, फिर करेंगे नियमानुसार कार्रवाई- एडीएम
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2022 के तहत कंट्रोल रूम के बाहर लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ सोमवार सुबह एडीएम एनके राजोरा व ए एस पी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने फीता काटकर किया। इसके बाद रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रैफिक नियमों को आम लोगो तक पहुचाने के उद्देश्य से कुडोज किड्स स्कूल के बच्चों व शिक्षकों द्वारा जागरूकता रैली में विशेष भागीदारी निभाई, कुडोज के बच्चों ने रैली का नेतृत्व करते हुए ट्रेफिक नियमो की जानकारी दी,
एडीएम एनके राजोरा ने इस मौके पर कहा कि सोमवार से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आगाज किया गया है। आने वाले पन्द्रह दिनों में आमजन और वाहन चालकों में सड़क सुरक्षा अवेयरनेस के बारे में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन पन्द्रह दिनों में लगातार अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें होगी। साथ ही आम वाहन चालक को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने की सीख दी जायेगी। इस पखवाड़े के तहत अधिक से अधिक वाहन चालकों को नियमों की पालना करने व जागरुक करने का कार्य किया जायेगा।
राजोरा ने कहा कि इसके बाद एक बार वाहन चालकों को समझाइश और बाद में नियमों की पालना करवाने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। एएसपी मुख्यालय ज्यैष्ठा मैत्रेयी ने कहा कि भीलवाड़ा प्रशासन, पुलिस और यातायात विभाग ने मिलकर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा शुरू किया है, जो कि 14 से 28 फरवरी तक चलेगा। इन पन्द्रह दिनों में परिवहन व पुलिस वाहन चालकों से समझाइश करें। इसके लिए करीब 50 पॉइंट शहर में चिन्हित किये हैें, जहां पुलिस व परिवहन विभाग, एनजीओ आदि खड़े रहकर लोगों के साथ समझाइश करें। इस दौरान अलग-अलग गगतिविधिया भी होगी, जिसके तहत लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा, इसमें जिलेभर के स्कूली बच्चों की स्लोगन, पेंटिंग, रंगोली आदि प्रतियोगितायें होंगी। समापन पर सभी को पारितोषिक वितरण किये जायेंगे। इससे पहले एडीएम व एएसपी ने कंट्रोल रूम के बाहर लगाई गई यातायात प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ करते हुये प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बाद में यातायात सुरक्षा को लेकर निकाली गई स्कूली छात्र-छात्राओं की रैली को भी हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर ट्रेफिक चौकी प्रभारी मेघना त्रिपाठी, विभिन्न एनजीओ के पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।