गौहत्या कर मांस बेचने आऐ गौेतस्कर खाल, मास, औजार छोड फरार
पहाड़ी / भगवान दास :- कृष्ण की क्रीडा स्थली को लोग बृज मेवात के नाम से पुकारने लगे है। लेकिन गौतस्कर आऐ दिन खुलेआम गौहत्या कर रहे हेै ।गौ मांस हरी सब्जी की तरह गांव-गांव में खुलेआम बेचा जा रहा है। प्रशासन पंगू बना हुआ है।रसूखदारो के दम पर गौतस्करो के हौसले बुलंद है।
रविवार को गौतस्करो ने गांयो की हत्या कर दी थी । फकरपुर व ताजुल्लावास की तरफ से दो गोतस्कर एक बिना नम्बरी वाइक पर गायो की खालो व मांस को लेकर खण्डेवला, गंगोरा की तरफ मांस बेचने आ रहे थे। घुमाव पर अचानक बाइक का संतुलन बिगडने से गिर गई। जिस पर रखी खुर्जी भी गिर गई। बाइक उठाकर गौतस्कर एक बार तो गंगोरा की तरफ भागने कीकोशिश की थी लेकिन मोका देखकर खुर्जी उठाने दोडे तो खण्डेलवाल गंाव के युवको ने शोर मचाया। तो गौतस्कर खुर्जी को पटक भागने मे सफल हो गए।। मौके पर ग्रामीणो की भीड जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचकर करीब ८-१० किलो गौमांस दो गायो की खाल, दो कुल्हाडी, चार छुर्रीयो को बरामद किया है। केथवाडा के पशु चिकित्सक सलीम खॉ ने बताया है पोस्टमार्टम में प्रथमदृष्टा जॉच मे गौमास पाया गया है।जो मांस करीब आठ किलो था ।गाय की दो खाले थी। थाने के एएसआई गोपलसिह मीणा ने बताया है की गांव के सरंपच रफीक खॉ ने अज्ञात गोतस्करो के खिलाफ रिर्पोट पेश की है। पुलिस ने दो कुल्हाडी चार छुर्री, दो गायो की खाल बरामद कर मास को दफना दिया है। पुलिस ने गांैवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गोतस्करो की तलाश शुरू कर दी है