पंचायत समिति कठूमर के आगे से हटेगी गंदगी, पोस्ट ऑफिस कार्यालय को दी गई जमीन का आवंटन किया निरस्त
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत जहां सरकार के द्वारा आमजन से अपने आसपास स्वच्छ रखने का अभियान सरकार द्वारा समय-समय पर चलाया जाता है। गंदगी हटाओ स्वच्छता लाओ की पंक्तियां कठूमर कस्बे में पंचायत समिति कार्यालय के आगे चरितार्थ नहीं हो रही थी। वहीं गत कई वर्षों पूर्व पंचायत समिति के आगे जमीन ग्राम पंचायत के द्वारा सशर्त पोस्ट ऑफिस को आवंटित की गई थी। जिस पर पोस्ट ऑफिस बनना प्रस्तावित था।आवंटन की शर्त के अनुसार 2 वर्ष के अंदर अंदर निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ करनी थी। लेकिन लगभग 20 30 वर्ष होने पर भी किसी प्रकार की निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई। जबकि ग्राम पंचायत के द्वारा समय-समय पर विभाग को पत्राचार कर अवगत कराया गया। लेकिन विभाग के द्वारा कोई भी निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई। जिसके अंतर्गत कठूमर ग्राम पंचायत की मासिक बैठक में उक्त आवंटन को निरस्त कर दिया गया।
इधर कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा ने बताया कि कठूमर के विकास को लेकर शीघ्र ही पंचायत समिति कार्यालय के आगे जो जमीन पड़ी हुई थी और जिस पर गत 20, 30 वर्ष से गंदगी के कारण आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही थी। विभाग के द्वारा किसी प्रकार का निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ नहीं करने की सूचना से अवगत कराया गया जिसके चलते। उसका आवंटन निरस्त कर शीघ्र ही ग्राम पंचायत के द्वारा पंचायत मार्केट बनाने का प्रस्ताव प्रस्तावित है जिससे क्षेत्र में युवाओं को रोजगार मिलेगा और गंदगी से मुक्ति।