खबर का असर शुरू: नगरपालिका ने कराई नेहरू रोड स्थित नाले की सफाई, गंदे पानी व बदबू से परेशान थे विद्यालय के बच्चे
तखतगढ़ (पाली,राजस्थान/ बरकत खा) तखतगढ़ कस्बे के नेहरू रोड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं 1 के पास पालिका प्रशासन की ओर से गंदा पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला लम्बे समय से कचरे से अटा होने से आए दिन विधालय में गंन्दा पानी फैलने से कारण बच्चों को काफी परेशानियां उठानी पड़ थी, संस्था प्रधान मीठालाल जोशी कहना है की कहीं बार पालिका प्रशासन को इस नाले की सफाई कही बार पालिका कार्मिकों भी अगवत करवाया था पर आज दिन किसी भी कार्मिकों नाले की सफाई कोई ध्यान नहीं दिया पर तब मेने मिडिया का सहारा लेना पड़ता जिसे ज़ी एक्स्प्रेस न्यूज ने नाले की सफाई नहीं होने से विधालय में फैला गंदा पानी नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की जिसके बाद पालिका प्रशासन के जमादार अमृत वाल्मीकि अपने टीम लेकर आए आए और जेसीबी मशीन की सहायता से नाले की सफाई कराई, अधिशाषी अधिकारी मदनलाल तेजी कहना है कि मैं किसी अपने घरलू कार्य से बिजी हु पर मुझे जेसे ही इस नाले की जानकारी मिली सुचना मिलते ही सुबह पालिका की छुट्टी होने के उपरांत भी कार्मिकों भेजकर नाले की सफाई व डीपी फुकार कीटनाशक पाउडर डालकर डाला गया व आमजन बदबू से राहत मिलेगी, कस्बे के सभी नालों व नालियों की सफाई कराई जाएगी, नालियों को भी साफ कराया जाएगा नियमित रूप से यह अभियान चलेगा तथा जिसका ध्यान रखा जाएगा। कचरा निकालने के बाद तुरंत उठाया जाएगा, इसके लिए सफाई कर्मी व चारों पालिका जमादारों को निर्देश दिए जाएंगे