राजस्थान हैंडबॉल के जनक कर्मचारी नेता हनुमान सिंह जी 17वी पुण्य तिथि पर सामाजिक कार्य सप्ताह शुरू
भीलवाड़ा / राजकुमार गोयल :- राजस्थान हैंडबॉल के जनक एवं कुशल खेल प्रशासक आदरणीय स्वर्गीय श्री हनुमान सिंह जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर सामाजिक कार्य सप्ताह शुरू किया | भीलवाड़ा हैंडबॉल एसोसिएशन व लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी भीलवाड़ा द्वारा सामाजिक कार्य सप्ताह के तहत आज रविवार को एनसीसी कार्यालय के लेफ्टिनेंट कर्नल तेजेंद्र शर्मा के सहयोग से भीलवाड़ा में योगाभ्यास करवाया गया |
साथ ही बापू नगर स्थिति राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में विद्यालय का सफाई कार्यक्रम किया गया एवं आज विश्व पर्यावरण दिवस पर नीम का पेड़ निरंजन शर्मा द्वारा लगाया गया और इसके देखरेख की जिम्मेदारी ली गयी हैंडबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने बताया कि योगाचार्य उमाशंकर शर्मा द्वारा योगाभ्यास कराया गया वे योग के लाभ के बारे में बताया गया लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने कहा कि कर्मचारी नेता स्वर्गीय श्री हनुमान सिंह जी के पुण्यतिथि पर पूरे सप्ताह सामाजिक कार्य किए जाएंगे अलग-अलग जगह का चयन करके जागरूक कार्य परिंडे लगाना नशा मुक्ति आदि कार्यक्रम की जाये डॉ संजय गोदारा यशपाल, नीलम कुमार ,साक्षी राजपूत, मनीषा लोहार, सोनम शेखावत,भावना,रिद्धिमा, खुशी प्रजापत वैष्णवी ,पायल राठौड़,सहित अनेक लोगों ने सेवा कार्य किया.