अवैध खनन सामग्री से भरे ऑवरलोडिंग डम्परों की निकासी का खेल शुरू
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) सांसद रंजीता कोली की मांग के बाद खनन सामग्री से भरे ऑवरलोडिंग वाहनो पर अंकुश लगने से आमजन ने राहत की सांस ली थी। लेकिन यह सिलसिला फिर से जारी हो जाने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड रहा है। हम बातदे की गत वर्ष सांसद रंजीता कोली ने कामां के धिलावटी व पहाडी के नांगल क्रशर जॉन में आचनक दौरा कर आवरलोडिंग व अवैध खनन के कारोबार का उजागर किया था।
उसके बाद खनन सामग्री से भरे वाहन पहाडी थाने के घाटमीका से ही हरियाणा के पुन्हाना होकर उतर प्रदेश की निकलने लगे। ऑवलोडिग के संचालन करने वाली एक यूनियन भी ठप हो गई थी। अब फिर से ये खनन सामग्री से भरे ऑवरलोडिग डम्फर रात दिन मे सारेआम निकलते दिखाई दे रहे है।जिन पर अदव के लिए तिरपाल ढकी रहती है। जिसके कारण आमजन पर फिर से खतरा मढराने लगा है।
जानकार लोगो का कहना है कि अवैध खनन का पत्थर बिना रवन्ना के मिली भगत से निकल रहा है। अवैध निकासी को लेकर केई बार पुलिस व डम्फर संचालको के बीच तू-तू- मैं-मैं होने के मामले प्रकाश मे आऐ है।
हिम्मत सिह (एएसपी कामां) का कहना है कि- दोनो थानो की पुलिस ऑवरलोडिंग डम्फरो पर कार्रवाही करती है।