पाटन अहीर में चल रहे नरेगा कार्य का प्रधान ने किया औचक निरीक्षण
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) शुक्रवार सुबह कोटक़ासिम प्रधान डॉ.विनोद कुमारी सांगवान ने ग्राम पंचायत पाटन अहीर क्षेत्र में चल रहे नरेगा कार्य का ओचक निरीक्षण किया। पाटन अहीर से पालपुर ग्रेवल सड़क पर चल रहे मिट्टी डालने के नरेगा कार्य स्थल पर प्रधान पहुंची तो मौके पर 33 नरेगा श्रमिक कार्य करते हुए पाए गए साथ ही मेट एवं मस्ट्रोल हाजिरी सब सही पाया गया। मेडिकल किट भी कार्य स्थल पर मिली। इस पर प्रधान ने कहा की हमारी यह प्राथमिकता होनी चाहिए की हम नरेगा श्रमिको के कार्य का विशेष ध्यान रखें और कार्य में पारदर्शिता हो। इस दौरान प्रधान ने महिला नरेगा श्रमिकों से बात कर मस्टरोल, मानदेय आदि की जानकारी ली व मौके पर मिले नरेगा मेट कृष्ण कुमार को प्रधान ने कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।