ब्राह्मणों का खेरवाड़ा में केलु पोस मकान में आग लगने से घर जलकर राख: चार गाय जिंदा जली
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) उदयपुर जिले के झाड़ोल उपखंड क्षेत्र के ब्राह्मणों का खेरवाड़ा में उदय लाल पुत्र जगन्नाथ जोशी के मवेशियों के लिए बनाए हुए केलु पोस मकान में रात्रि को करीबन 12:00 से 1:00 के बीच ग्रामीणों के अनुसार शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लगने से घर में बंदी 4 गए जिंदा जलने से मौत हो गई। वही ब्राह्मणों का खेरवाड़ा के पूर्व सरपंच मोहनलाल ने बताया की मकान में रखा हुआ गाय भैंसों के लिए रखा हुआ सूखा चारा सहित अंदर पड़ी लकड़िया जलकर राख हो गई वही पूर्व सरपंच ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों जिसमें पटवारी व स्थानीय कर्मचारियों से संपर्क करना चाहा किंतु किसी से संपर्क नहीं हो पाया वही तहसीलदार को इसकी सूचना दे दी है।