आंगनबाड़ी संघ ने मानदेय नहीं मिलने व अन्य मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका प्रकोष्ठ शाखा कठूमर द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार व विभागीय मंत्री के नाम बुधवार को एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व उपखंड कार्यालय परिसर में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया।
सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि सीडीपीओ कार्यालय कठूमर में हमें पिछले 4 माह से मानदेय अधूरा दिया जा रहा है। जो भी करीब 5 माह में दिया है। जिससे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है । और कार्यकर्ताओं के कार्य लंबित पड़े हुए हैं।जिसमे मानदेय बिल 5 माह से लंबित है। कोरोना काल में अन्न प्रासन्न व गोद भराई का पैसा आया था जिसको सीडीपीओ कार्यालय द्वारा लेफ्स कर दिया गया।, कार्यकर्ता सहायिकाओं की ड्रेस का पैसा आया था वह भी लेफ्स कर दिया गया।, मोबाइल रिचार्ज के पैसे 8 से 10 माह से लंबित चल रहे हैं।, गरम पोषाहार के बिलों को करीब 2 साल हो गए हैं। आज दिनांक तक लंबित है।,सीडीपीओ कार्यालय कठूमर द्वारा लापरवाही ज्यादा हो रही है । आंगनबाड़ी केंद्र भवन का किराया भुगतान 2018 से लंबित है। कोरोना काल में पोषाहार ट्रैकर पर किए गए कार्य का भुगतान आज तक नहीं हुआ है तथा अगस्त 22 से शुरू किए गए गरम पोषाहार को तैयार करने हेतु कार्यकर्ता के पास रसोई के बर्तन उपलब्ध नहीं है। तथा गरम भोजन तैयार करने का जो पैसा दिया जाता है। वह बहुत कम है। इससे गरम भोजन देना असंभव है। और उपरोक्त हमारी इन समस्याओं का समाधान तुरंत किया जावे अन्यथा कार्यकर्ता कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी करेंगी। इस मौके पर कठूमर तहसील अध्यक्ष सीमा देवी, मीना बाई,पिस्ता देवी, अंजना कमला,जगबीरी,सुभद्रा, शीशवाला, लज्जा देवी, गुड्डी, पुष्पा कुमारी, मौसमी ,गीता ,गजना देवी, ममता, मंजू लता ,भगवती शर्मा ,ललिता ,मिथिलेश जाटव , कुसुमलता, बसंती कुमारी, सरोज ,रामसखी नरूका, गुड्डी देवी, राजकुमारी, सीमा कुमारी आदि उपस्थित रही।