एक तरफ शिक्षा दूसरी तरफ खौफ: कमरों में टपकते पानी के बीच पढ़ने को मजबुर सरकारी स्कूल के बच्चे
आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) भीलवाड़ा जिले आसींद उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खातोला में 1962 में प्राथमिक और 1984 में उच्च प्राथमिक बना जिसके बाद विद्यालय में 3-4 कमरों का निर्माण हुआ पर पुरानी भवन का मर्मत एक भी बार नही हुई जिसके चलते अभी विद्यालय के सभी कमरों में वर्षा का पानी भारी मात्रा में आ रहा है और सभी छात्रों को बाहर बिठाकर अपूर्ण रूप से शिक्षा मिल रही है पदभार प्रधानाध्यापिका श्वेता ने बताया कि विद्यालय में कुल 152 प्रवेश छात्र है
वही बताया कि 1 साल पहले भवन को जमीदोष करने का शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश भी जारी हो चुका है लेकिन अभी तक विद्यालय भवन को जमी दोस्त नहीं किया गया वहीं पिछले वर्ष 187 विद्यार्थियों का नामांकन था लेकिन इस वर्ष 152 विद्यार्थियों का नामांकन विद्यालय में है!
ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी विद्यालय के भवन का निर्माण नहीं होने पर अपने बच्चों को निजी विद्यालय में अध्ययन करने को विवश है वही विद्यालय में प्रधानाध्यापक एवं शारीरिक शिक्षक का भी पद रिक्त है जिससे विद्यालय में होने वाले सांस्कृतिक गतिविधियां एवं खेल संबंधी सुविधाओं से छात्र पूरी तरह वंचित है विद्यालय में कुल 11 कमरे हैं जिसमें से चार कमरों में पानी टपकता है