51 हजार रु.की आखिरी कुश्ती शेरा पहलवान सौंख एवं युधिष्ठिर घोडी चांट के मध्य बराबरी पर रही
जनूथर,भरतपुर(हरिओम सिंह)
जनूथर कस्बे में तीन दिवसीय गणगौर मेले के दौरान शनिवार को कुश्ती दंगल का आयोजन सरपंच प्रतिनिधि करतार सिंह चौधरी की अध्यक्षता में एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नैंम सिंह फौजदार के मुख्यातिथ्य में किया गया।दंगल में 51 हजार रु.की आखिरी कुश्ती भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नैंम सिंह फौजदार की ओर से कराई गई जो शेरा पहलवान सौंख एवं युधिष्ठिर पहलवान घोडी चांट के मध्य बराबरी पर रही।
कुश्ती का यह आखिरी कांटेदार मुकाबला देर शाम 7.15 तक चला।वहीं कुश्ती के अन्य मुकाबलों में मोनू मौरोली,घनश्याम जनूथर ,प्रदीप आगरा ,भूपेंद्र पैगाम 4100 रु पर विजता रहे।राहुल पास्ता और दीपक नूरपुर की कुश्ती 11000 रु पर बराबर रही।अंजू पान्हौरी और जयसिंह पूठकी के मध्य 21000रु की कुश्ती भी बराबरी पर रही।दंगल का संचालन सांसद प्रतिनिधि बीरीसिंह चौधरी ने किया।आयोजन कमेटी में भाजपा मंडल अध्यक्ष परभाती सिंह ,चूरामन सिंह ,महेश अध्यापक , रवि खंडेलवाल ,सतीश खंडेलवाल भाजपा नेता सतीश बंसल ,लाखन पहलवान , कपिल सिंह ,विष्णु गौतम , ननुआ पहलवान , जगराम पहलवान आदि गणमान्य नागरिक मौंजूद रहे।
लक्ष्मीकांत चौधरी ने 21000रु. की स्पेशल कुश्ती कराई तो वहीं दुष्यंत तोंगर की तरफ से 21000 रु की स्पेशल कुश्ती कराई गई।दंगल में रैफरी की भूमिका जगराम पहलवान ए्वं प्रताप हवलदार ने संयुक्त रुप से निभाई।