सर्व सहमति से कस्बे का सम्पूर्ण बाजार रहा बंद, पुलिस ने बिना भेदभाव पूरी की कार्यवाही
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) रामगढ़ कस्बे में स्थित एक निजी मोहल्ले के किराना व्यापारी से मारपीट से 10000 लूट एवं बीच-बचाव करना है अधिवक्ता पर कट्टा ताने के मामले में शनिवार को रामगढ़ कस्बा स्वैच्छिक रूप से पूरा बंद रहा।सर्वप्रथम व्यापार मंडल रामगढ़ युवा शक्ति मंच अभिभाषक संघ रामगढ़ सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने कस्बे में स्थित चोपड़ा बाजार से प्रारंभ होकर निचला बाजार, सब्जी मंडी ,बड़ी सब्जी मंडी, मस्जिद मार्केट, बहादुरपुर रोड गोविंदगढ़ मोड़, बस स्टैंड आदि में रैली निकालकर व्यापारियों से विनती कर स्वैच्छिक रूप से बाजार बंद करवाया।
ज्यादातर व्यापारियों ने खुद ही अपनी दुकान बंद कर करें आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रैली का समर्थन किया।इस दौरान समाजसेवी राजकुमार यादव पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा बंटी जवाहर लाल तनेजा विमल चंद जैन बार अध्यक्ष लाखन दत्त शर्मा, गौरव सोनी ,नवीन यादव, लकी कुकरेजा,यश तनेजा राजन सिंह, नरेंद्र मोदी, मुंशी गुर्जर, एडवोकेट मुकेश चौधरी रोहिताश सैनी हापुली ,ओम प्रकाश चौहान, मुकेश सोनी भुजी ,धोला मीणा , डेविड , संजय सेन, चरणजीत सिंह, गोल्डी लखविंदर सिंह ,मोहित जैन ,,सनत जैन स हित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।