थानागाजी के पंचायत समिति परिसर में क्रांतिकारी सुखदेव, राजगुरु और सरदार भगत सिंह की शहादत दिवस को "अहिंसा मार्च" के रुप में मनाया
लिख रहा हूं मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा मेरे लहू का हर एक कतरा, इंकलाब लाएगा-- क्रांतिकारी सुखदेव, राजगुरु और सरदार भगत सिंह की शहादत दिवस को "अहिंसा मार्च" के रुप में मनाया
रितीक शर्मा /गोलाकाबास (अलवर)
थानागाजी। कस्बे स्थित पंचायत समिति परिसर में गुरुवार को क्रांतिकारी सुखदेव, राजगुरु और सरदार भगत सिंह की शहादत दिवस को "अहिंसा मार्च" के रुप में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वधर्म प्रार्थना तथा देशभक्ति गीत से की गई।
कार्यक्रम का संचालन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट थानागाजी के तहसील प्रभारी मातादीन शर्मा ने किया।
इस अवसर पर थानागाजी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा तथा विकास अधिकारी कजोड़मल मीना ने मार्च रैली को रवाना किया।
जिसमें टीवीएम स्कूल के विद्यार्थियों ने कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए देशभक्ति के नारों के साथ धूम धाम से सम्पन्न किया।इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित उपखण्ड कार्यालय, तहसील और पंचायत समिति कार्यालय स्टाफ सहित क्षेत्र के सरपंच तथा जनप्रतिनिधि, स्काउट गाइड,समाज सेवी और गांधी दर्शन प्रकोष्ठ सदस्य मौजूद रहे।