धूमधाम से निकाली श्री श्री 108बाबा लालदास जी महाराज की पालकी एवं झाकियां
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) रामगढ़ अलवर होली के पावन पर्व पर राजस्थान के सिंह द्वार नौगावां में श्री श्री 108 बाबा लालदास जी महाराज की पालकी एवं झाकियां बड़े ही धूमधाम से बैंड बाजो, ढ़ोल नगाड़ो, व डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए निकाली गई। श्री श्री 108 बाबा लालदास जी मंदिर समिति के राजू सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण विगत तो वर्षो से बाबा के मंदिर पर होली महोत्सव नही मनाया जा रहा रहा था। इस वर्ष बड़े ही धूमधाम से पहली बार बाबा की विशाल पालकी एवं झाकियां नौगावां कस्बे से बैंड बाजो, ढोल नगाड़ों और डीजे के साथ निकाली गई है। बाबा की पालकी के साथ लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पुरूष, महिला ,बच्चे सभी नाचते गाते हुए बाबा का जयकारा लगते हुए पालकी के साथ मंदिर पहुँचे। बाबा की पालकी की ख़ुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पालकी में शामिल घोड़ी भी नाचने लगी। मंदिर समिति सदस्यों द्वारा बाबालालदास ट्रस्ट धौली दूब अलवर के अध्यक्ष श्याम लाल गर्ग, हथीन मंदिर के अध्यक्ष सुरेश साध का साफा पहनाकर स्वागत किया। बाबा की पालकी नौगावां स्थित मंदिर से रवाना होकर नौगावां कस्बे के मुख्य बाजारों से होते हुए श्री श्री 108 बाबा लालदास मन्दिरशेरपुर धाम तक पहुँची। धर्मप्रेमी बंधुओ के द्वारा बाबा की पालकी एवं झाकियों पर पुष्प एवं इत्र वर्षा की गई।रास्ते मे जगह जगह अलग अलग समाजो के द्वारा बाबा की पालकी का स्वागत किया गया। पूरा कार्यक्रम नौगावां कस्बे के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम कर दौरान रवि कपूर, रतन सैनी, लखन सैनी, राजेश राठी, प्रवेश गुर्जर नेमी जांगिड़, राजू सोनी, धर्म गुर्जर, श्याम पटेल सहित मंदिर समिति का अन्य सदस्य मौजूद रहे।