रैणी के दानपुर गांव मे मिली मृत महिला की लाश का पोस्टमार्टम करा शव परीजनो को सौपा
पंचायत सरपंच के लेटरपेढ पर सरपंच सहित सर्वसमाज ने अलवर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को पीडित परिवार की सहायता व दोषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए लिखा है पत्र भाजपा युवा नेता बन्नाराम मीना ने पीडित परिवार को सहायता के रूप मे 51 हजार का नकद सहयोग दिया
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर की रैणी तहसील के ग्राम दानपुर मे मीना देवी पत्नी ओमप्रकाश बैरवा की लाश क्षत-विक्षत अवस्था मे शनिवार को गांव के प्राथमिक विद्यालय के खण्डहर मे पट्टी पत्थर के कातलो के नीचे दबाया हुआ शव मिला है जिसकी गुमशुदा की रिपोर्ट भी कई दिन पहले ही रैणी थाने मे दर्ज कराना बताया है और सरपंच के लेटरपेड पर ग्रामीणो की तरफ से अलवर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को साफ शब्दो मे लिखकर शिकायत की है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा बिल्कुल भी सहयोग नही किया है इस मामले मे।
सरपंच एवं स्थानीय ग्रामीण लोगो द्वारा तथा सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा अलवर कलेक्टर सहाब को लिखा है कि हत्यारो को किसी भी हालत मै नही बख्शा जाए और हत्यारो के खिलाफ धारा 302 व 376 मे मामला दर्ज किया जाए तथा पीडित परिवार को 5 लाख रुपए सहायता राशि दिलाने के लिए भी निवेदन किया है और पीडित परिवार के अभी मिट्टी का कच्चा घर है इसलिए कलेक्टर सहाब अलवर पीडित परिवार को पक्का मकान पीएम आवास योजना से दिलाने की कृपा करे तथा दोषी पुलिस कार्मिको के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी लिखित मे की है जिससे आगामी समय मे पुलिस प्रशासन भी इस तरह की लापरवाही नही कर सके।
शव परिजनो को पोस्टमार्टम कराकर सौप दिया है।
इस दौरान भाजपा युवा नेता बन्नाराम मीना ने पीडित परिवार को 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि का सहयोग किया है।
यह सारी जानकारी स्थानीय सरपंच धर्मराज मीना ने मिडिया को दी