गोविंदगढ़ में प्रयागराज एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर रेलवे अधिकारियों को कराया अवगत
गोविन्दगढ़ अलवर
गोविंदगढ़।कस्बे में बुधवार दिनांक 16 सितम्बर को गोविंदगढ़ विकास मंच तथा गोविंदगढ़ रेलवे विकास समिति की ओर से गोपाला सोनी के नेतृत्व में रेलमंत्री,सांसद सहित अन्य रेल अधिकारियों को पत्र भेजकर ट्रैन संख्या 12403/04 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस के गोविंदगढ़ स्टेशन पर स्थायी रूप से ठहराव देने बाबत व श्रीगंगानगर-हावड़ा एक्सप्रेस को वाया मथुरा-गोविंदगढ़-अलवर-रेवाड़ी-सादलपुर रुट पर चलवाने बाबत अवगत करवाया गया।
पूर्व में अलवर सांसद भी कई बार रेलवे बोर्ड तथा रेलमंत्री पीयूष गोयल जी को पत्र लिखकर गोविंदगढ़ स्टेशन पर ठहराव की मांग कर चुके है लेकिन रेलवे बोर्ड की ओर से इस विषय में अब तक कोई उचित एक्शन नही लिया गया,जिससे कस्बेवासियों में नाराजगी तथा रोष का माहौल बना हुआ है।कस्बेवासियों ने अपनी समस्या को पत्र के माध्यम से रेलमंत्री तथा रेलवे अधिकारियों को फिर से अवगत करवाया है।
कस्बेवासियो ने अपने पत्र में लिखा कि एक ठहराव हेतु जो जो रेलवे बोर्ड की ओर से शर्तें तथा नियम है गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन उन सभी का पूरा पालन करता है परन्तु यहाँ राजनीतिक कारणों के चलते रेलवे बोर्ड द्वारा ठहराव प्रदान करने में अनदेखी की जा रही है,जिसके चलते इस प्रक्रिया में अबतक 7 वर्षो का समय लग चुका है और यही कारण कस्बेवासियों में मुख्यतः रोष का कारण बन रहा है यदि जल्द से जल्द इस विषय मे हमारी मांग पूर्ण नही हुई तो विरोध तथा धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।
इस मौके पर गोपाला सोनी,जतिन पंडित,अमन खंडेलवाल,शुभम सोनी सहित अन्य नेता तथा कस्बेवासी भी मौजूद रहे।