गांव में हुई पेयजल समस्या तो आगे आया युवा: अपने खर्चे से डलवा रहा पानी के टैंकर
रितीक शर्मा ,गोलाकाबास(अलवर)
रैणी। रैणी क्षेत्र के टहटडा गांव में स्थित बैरवा, मीणा,ब्राह्मण,बनिया,प्रजापति मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति का संकट गहराने पर युवा विजेंद्र अपने खर्चे से सभी मोहल्ले वासियों को पानी की व्यवस्था करने में जुट गया। युवा के द्वारा अब तक 18 टैंकर पानी का वितरण किया जा चुका है। समाज सेवा और रक्तदान में दिलचस्पी रखने वाला बिजेंद्र सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाता रहता है जब बिजेंद्र को गांव में गहराते पेयजल संकट की भनक लगी तो अपने ट्रेक्टर और टैंकर से निशुल्क पेयजल का वितरण कर बैरवा,ब्राह्मण,बनिया,प्रजापत मोहल्ले के वासियों के हल्क तर कर रहा है। बिजेंद्र मीणा अब तक निशुल्क 18 टैंकर पानी का वितरण लोगो की प्यास बुझाने में कर चुका है। बिजेंद्र मीणा अपने गांव टहटडा में ही नही अपितु माचाड़ी की घाटियों में भी जानवरो को पानी की कुंडिया भर कर आता है। बिजेंद्र की सामाजिक सरोकार की इस भावना की लोगो में चर्चा है।
संवाददाता रितीक शर्मा को यह सारी जानकारी रैणी से पंकज सैदावत द्वारा दी गई।