मकराना में हुई बारिश ने घरों में जमा हुआ पानी
मकराना ,नागौर (मोहम्मद शहजाद)
सोमवार दोपहर को मकराना सहित आसपास में हुई मूसलाधार बारिश से गर्मी से राहत मिली है। वहीं शहर के अधिकांश इलाकों में सिवरेज ओवर फ्लो व जलभराव की समस्या समाने आई। शहर के निचले इलाकों के घरों और दुकानों में लगभग 3 से 4 फिट तक पानी जमा हो गया, जिससे आमजन की दिनचर्या प्रभावित हुई। पिछले कई दिनों से बढ़ती गर्मी के बीच बारिश होने से तापमान में गिरावट के साथ लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली तो वहीं शहर के गौड़ाबास, हॉस्पिटल रोड़, नगर परिषद मार्ग, कोर्ट मार्ग, मोमिनपुरा माताभार, इकबालपुरा, गुलजारपुरा, हरिजन बस्ती, सोनू हॉस्पिटल मार्ग सहित अन्य क्षेत्रों में पानी जमा गया। कई घंटो तक यातायात भी प्रभावित रहा। बारिश से शहर के सदर बाजार, दो मस्जिद क्षेत्र, बस स्टेंड मार्ग, आजम मार्केट सहित अन्य इलाकों में बारिश के पानी ने नदी का रूप ले लिया जिसमे बच्चे नहाने का लुत्फ उठाते नजर आए।