कस्बे में घूम रहे लावारिस गौवंशो का आतंक लोगो के लिए बना परेशानी का सबब
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के भरतपुर रोड स्थित भीमनगर तिराहे पर लावारिस गौवंश के आतंक के चलते वहां के लोगों व दुकानदारों सहित वहां से निकलने वाले राहगीरों व वाहन चालकों में आतंक व्याप्त है। यह आवारा गौवंश इस तिराहे पर अपना अड्डा जमाए हुए है। कई बार ग्राम पंचायत व प्रशासन का भी ध्यान दिलाया गया। किन्तु कोई सुनवाई नही हो सकी है। आज भी यहा एक लावारिस गौवंश ने एक महिला पर हमला बोल दिया। किन्तु बीच में एक बाईक के आ जाने से वह महिला बाल बाल बची थी।
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी आवारा गौवंश के हमलें से गांव हरनगर निवासी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी है। यह आवारा गौवंश आए दिन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल करते रहते है। लइसके अलावा स्टेट हाइवे पर घूमने वाले इन आवारा गौवंशो के कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाऐं भी होती रहती है। ग्रामीणों ने इन आवारा पशुओं को पकडवाकर वन्यजीव अभ्यारण्य या नंदी गौशालाओं में भिजवाए जाने की मांग की है।