मौंसम में बढी ठंडक ओस पडने के साथ लोगों को गुलाबी सर्दी का होने लगा अहसास
जनूथर (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम सिंह) हाल ही क्षेत्र में हुई बारिश का अब मौंसम में असर दिखाई देने लगा है जहाँ आमजन को अब गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा।गुरुवार को क्षेत्र में अलसुबह घास पर ओस नजर आई जिससे मौंसम में ठंडक बढ गई है। तापमान में गिरावट के साथ रातें भी अब सर्द होने लगी हैं।
फिजां की आबोहवा से लगता है कि इस बार सर्दी समय से पहले से दस्तक दे सकती है।आमजन को समय पूर्व गर्म वस्त्रों का इस्तेमाल करना पड सकता है। बारिश के चलते मौंसम में बढी नमीं से इस बार सर्दी के तेवर अन्य सालों की अपेक्षा तल्ख हो सकते हैं। वहीं ओस पडने से रबी फसल बुबाई के लेट होने के प्रबल आसार नजर आने लगे हैं जिससे किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती हैं।वारिश से खेती बाडी पर मानो ग्रहण लग गया है। खेती बुबाई का यह पीक टाइम है मगर खेतों में अभी भी फीटों पानी भरा हुआ है जिससे किसान खेती बाडी में काम करने की बजाय निठल्ले नजर आ रहे हैं।
बारिश के चलते दीपावली पर्व की तैयारियां भी पडीं फीकी
एक ओर क्षेत्र में बारिश ने खेती किसानी पर विपरीत असर डाला है तो वहीं इस बार दीपावली की तैयारियां भी फीकी नजर आने लगी हैं।वारिश के चलते मकानों में शीलन होने से लोग रंगाई पुताई करने से कतरा रहे हैं।लोग कडी धूप खिलने का इंतज़ार कर रहे हैं जो फिलहाल ऐसा नजर नहीं आ रहा है।