कलयुग में गौमाता की सेवा भगवान को पाने का मुख्य मार्ग, बोले -राष्ट्रीय संत स्वामी गोपालाचार्य गोपालानंद सरस्वती
दौसा (राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) दौसा जिला मुख्यालय स्थित राम मंदिर में गुरुवार को 31 वर्षीय गो पर्यावरण एवं अध्यात्मिक चेतना पदयात्रा के प्रणेता गो भैरव उपासक ग्वाल संत श्री स्वामी गोपालाचार्य गोपालानंद सरस्वती जी महाराज पधारे, इस अवसर पर उन्होंने श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा आयोजित 26 अक्टूबर से 4 नवंबर 2022 तक गुजरात राज्य के गांधीनगर साबरमती तट पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय गो भक्ति महोत्सव होने वाले कार्यक्रमों में सभी गौ भक्तों के साथ संत महात्मा गोपालक गो हितेषी राजनेता गो वैज्ञानिक गोपालक किसान गोसेवापरायण कार्यकर्ताओं का अनुपम संगम के अवसर पर सभी लोगों को आमंत्रण पत्र देते हुए कार्यक्रम में भाग लेने की अपील करने के साथ क्षेत्र में लंपी नामक गौ माताओं की बीमारी के संबंध में किए जा रहे सेवा कार्यों का अवलोकन कर उचित परामर्श देते हुए गौ भक्तों के सुझाव जानकर उन्हें गौ सेवा में निरंतर आगे रहने का आह्वान किया
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गौमाता भगवान की भी भगवान है गौ माता की सेवा कलयुग में भगवान को प्राप्ति करने का मुख्य मार्ग है इस अवसर पर गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने कहा कि गौ माता मैं समस्त देवताओं भगवानों का वास है अतः हम सबको तन मन धन से हमेशा गौ सेवा में तत्पर रहना चाहिए
इस अवसर पर महामंडलेश्वर संत अमरदास जी महाराज राम मंदिर दोसा द्वारा राम मंदिर में चल रहे गौ सेवा कार्यों का अवलोकन संतो को कराते हुए गौ सेवा मैं आमजन का तन मन धन से सहयोग करने की अपील की, इस अवसर पर महंत भोला दास,बिपिन दास महेंद्र चान्दा,नरेंद्र जोशी,अमित सैनी,अंकित टांक डॉ आशिस शर्मा,आसिष शर्मा महेसरा,राम खिलाड़ी मीना,रोहित डंगायच ,गिर्राज सैन, सुनील शर्मा ,बिल्लू रावत,राजा जोशी,वेदांत शर्मा, गायत्री परिवार के रूपनारायण मांमोरिया ब्रज राज किशोर शर्मा नाजिर अनिल शर्मा कमल कांत पटेल रमेश लाटा रमाकांत शर्मा सुभाष शर्मा बाबूलाल शर्मा महेश शर्मा अरविंद शर्मा राहुल लालसोट सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे