महुआ को जिला बनाने मांग को लेकर महापंचायत के लिए महुआ के व्यापारियों को किया आमंत्रित
महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी )
महुआ 13 अप्रैल महुआ को जिला बनाने की मांग को लेकर के 16 अप्रैल को होने वाली सात तहसीलों की विशाल पंचायत के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर के महुआ जिला बनाओ संघर्ष समिति के लोग प्रचार प्रसार कर रहे हैं संयोजक बनवारी लाल सांथा ने गुरुवार को महुआ में मिस्त्री मार्केट भरतपुर रोड,अनाज मण्डी महवा, मुख्य बाजार, तहसील रोड़ का बाजार, हिंडौन रोड़ , व रामगढ़ रोड पर सभी व्यापारियों से ढोर टू ढोर मिलकर के अपील की और उनको महापंचायत के लिए आमंत्रित किया। बनवारी लाल सांथा ने बताया कि महवा को जिला बनाने कि मांग को लेकर होने वाली विशाल महापंचायत को सफल बनाने के लिए महवा के सभी व्यापारियों से दुकानों पर जाकर पम्पलेट देकर उनसे महापंचायत में आने की अपील कि और व्यापारियों ने समर्थन किया है कि हमारी मांग जायज है महवा को जिला बनाने में सभी समाजों में निमंत्रण दिये गये है होने वाली विशाल महापंचायत में सभी समाजों के सभी क्षेत्रों के लोग बढ चढ़कर भाग ले रहे हैं और हम एक जुट होकर आने वाली 16 अप्रैल को एक जाजम पर बैठकर सरकार से महवा को जिला बनाने की मांग करेंगे। वहीं हिंडौन रोड़ पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना तेरहवें दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे सरपंच रामगढ़ बनवारी लाल मीणा ने बताया कि आन्दोलन गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंच चुका है सर्वसमाज का आमजन पंचायत में आने को लालहित है और बड़ी संख्या में भीड़ आयेगी जब तक जिला नहीं बनेगा हमारा धरना जारी रहेगा
धरने पर जिला परिषद सदस्य कमला केसरा ब्रजमोहन मिस्त्री रामगढ़, लोकेश गगवाना,नमन महर, पुष्पेंद्र सांथा, राधेश्याम हिंगोटा, रामोतार गगवाना,मनी समलेटी, अवधेश कल्लू ठेकड़ा,नेता समलेटी,सुरज्ञान सांथा, सोनु झारौटी, लोकेश समलेटी, विक्की नेता समलेटी,समय सांथा आदि मौजूद रहे