निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 13 अप्रैल महुआ विधानसभा क्षेत्र के गांव सलेमपुर थाना मैं गुरुवार को सेठ रामस्वरूप अग्रवाल लायंस आई हॉस्पिटल मंडावर के द्वारा राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
पूर्व सरपंच समाजसेवी रामनिवास गोयल मंडावर के द्वारा शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 123 मरीजों की निशुल्क जांच कर दवाइयां निशुल्क दी गई। हांस्पिटल संस्था की परम्परा के अनुसार इस अवसर पर समाजसेवी गोयल ने शिविर में क्षेत्र के गांवों से पधारे उपस्थित सर्व समाज के बुर्जूग व गणमान्य नागरिको का माला पहना कर सम्मान देकर अभिनंदन किया इसी कड़ी में गाँव के सरपंच पंचायत समिति सदस्य सहित सर्व समाज के गणमान्य लोगों ने समाजसेवी रामनिवास गोयल को माला व साफा पहना कर आँखो के रोगीयो को निशुल्कःपरमार्थ सेवा कार्य के लिये आभार उनका धन्यवाद प्रकट किया। जांच किये मोतियाबिंद के आँखो के रोगियों को आपरेशन के लिए भर्ती कर शनिवार को मंडावर के सेठ रामस्वरूप अग्रवाल लायंस आई हॉस्पिटल में रोगीयो को निशुल्कःलेन्स लगाकर *आँपरेशन किये जायेगे
अवसर पर सेवाभावी नवीन तिवाड़ी मंडावर गुमान सिंह पंचायत समिति सदस्य समयसिंह,सुरेश फौजी, शेरसिंह थानेदार, बब्बल सलेमपुर,राकेश गुर्जर सलेमपुर,बच्चन भगत,शेर सिंह,सुवालाल ठेकेदार,रूप सिंह साहिडा,कप्तान सिंह, रामअवतार जाटव, बुधराम जाटव,उमेश कुमार सहित हॉस्पिटल स्टॉफ रोहित यादव महेश सैनी सहित आंखें के रोगी परिजन व सैकड़ों ग्रामवासी महिला पुरुष मौजूद रहे