नाबालिक बालिका के दस्त्याब की मांग को लेकर ग्रामीणो ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
वैर (भरतपुर राजस्थान कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भुसावर थाना इलाके की ग्राम पंचायत दीवली के पांच गांवों के सर्व समाज के लोगो ने भुसावर एसडीएम हेमराज गुर्जर को जिला परिषद के पूर्व सदस्य जगदीश मीणा और पूर्व सरपंच फतेह सिंह फेटा के नेतृत्व में एक ज्ञापन देकर भुसावर थाने में दर्ज अभियोग संख्या 675/22 में नाबालिक बालिका को बहला फुसला कर भागकर ले जाने के मामले में नामजद आरोपी की गिरफ्तारी सहित नाबालिक बालिका को दस्त्याव करने की मांग की है।
वही भुसावर एसडीएम।कार्यालय पर ग्रामीण जनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जा कर प्रदर्शन किया ।
ग्रामीण जनों ने भुसावर एसडीएम हेमराज गुर्जर को दिए गए ज्ञापन में चेतावनी देते हुए आगाह किया है की 17दिसंबर 22 तक यदि अपहृत की गई नाबालिक बालिका को दस्त्याव नही किया गया तो भुसावर थाने का घेराव करने का अल्टिमेटम दिया है।
गांव बौराज निवासी एवम पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा ने बताया की कस्वा भुसावर स्थित श्री आर्य महिला विद्यापीठ पढ़ने आई एक नाबालिक बालिका का बालिका के ही गांव के एक लड़के ने बहला फुसला कर उसका अपहरण करके ले गया । जिसकी एफ आई आर भुसावर थाने में आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 675 धारा 366 363के तहत मामला दर्ज कराया गया।
लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नही की गई है। गुस्साए ग्रामीण जन किसान बुग्गा और वाहनों में सवार होकर एसडीएम कार्यालय गए और अपहृत की गई बालिका को दस्तयाब और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की गई ग्रामीणो ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए बताया की यदि 17दिसंबर तक भुसावर पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नही की गई तो ग्राम पंचायत दीवली के पांच गांव फौजीपुरा, बौराज, दीवली, नाथू का नगला निवासी थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे ।