आरोदा - भरतपुर के सैनी समाज आंदोलन में पहुंचे सीकर के युवा
सीकर (सुमेर सिंह राव)
राजस्थान में आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर से जोर-शोर पर है। वर्तमान समय में भरतपुर जिले में पड़ने वाले नेशनल हाईवे जयपुर- आगरा को सैनी ,माली ,मौर्य ,कुशवाहा, शाक्य आदि सैनी समाज की उप जातियों ने नेशनल हाईवे को ब्लॉक कर रखा है । सैनी समाज के लोगों की मांग है कि उन्हें अलग से राजस्थान में 12% आरक्षण दिया जाए और अन्य 11 सूत्रीय मांगों को माना जाए । इन्हीं मांगों को लेकर आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी सहित 13 व्यक्तियों को सरकार ने 21 अप्रैल से पहले गिरफ्तार कर लिया था । जिसके बावजूद भी भरतपुर सहित आसपास के जिलों के सैनी समाज के लोगों द्वारा नेशनल हाईवे पर पत्थर और पेड़ डालकर कर उसे ब्लॉक कर दिया गया । जो पिछले 4 दिन से बंद हुआ पड़ा है।
इस आंदोलन में सीकर सैनी समाज के मुकेश हर्ष, गोविंद सुईवाल ,मुकेश चुनवाल ,शंकर हर्ष भोमाराम सैनी, विनोद भूदोली, कावट सरपंच मीना सैनी ,किशोर छापोली सहित भारी संख्या में सीकर से सैनी समाज के लोग आंदोलन स्थल पर बीते दिन पहुंच चुके हैं । सोमवार को आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक मुरारी लाल सैनी सहित उनके 13 साथियों को जनता के भारी दबाव की वजह से रिहा कर दिया गया । मुरारी लाल सैनी के जेल से रिहा होते ही सीकर के युवाओं ने उन्हें फूल माला और साफा पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें कंधों पर बैठाकर सभा स्थल तक लेकर आए। इस दौरान उन्हें सीकर सैनी समाज की ओर से आर्थिक सहायता भी दी गई।
सभा स्थल पर पहुंचने के बाद सैनी आरक्षण आंदोलन के संयोजक मुरारी लाल सैनी ने आंदोलनकारियों को आंदोलन स्थल पर डटे रहने और मजबूत स्थिति में होने को लेकर निर्देश दिए और एक प्रतिनिधिमंडल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला। अभी तक सैनी समाज के इस आंदोलन में कोई भी स्थिति साफ नहीं हो पाई है और यह आंदोलन लंबा चलता दिखाई दे रहा है ।