बूढ़ी बावल में तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह व रागनी कॉम्पिटिशन का हुआ आयोजन
कोटकासिम (संजय बागड़ी) :- कोटकासिम क्षेत्र के बूढ़ी बावल गांव में रविवार 29 मई को तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भीम सेना ब्लॉक कोटकासिम व बूढ़ी बावल ग्रामीणों के संयुक्त तत्त्वाधान में संपन्न हुआ।
भीम सेना कोटकासिम संभाग अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि भीम सेना के तत्वाधान में बूढ़ी बावल ग्रामीणों के सहयोग से बूढ़ी बावल गांव में रविवार को अनुसूचित जाति जनजाति की प्रतिभाओं के सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक दीपचंद खेरिया व कोटकासिम प्रधान डॉ.विनोद कुमारी सांगवान ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रजवलीत कर किया। कार्यक्रम में निशा बौद्घ और रविन्द्र पाई द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के भजनों का मधुर आवाज में गुणगान कर बाबा के जीवन परिचय सहित सफलताओं का गुणगान किया गया।
कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारीयां सौंपी गई और कार्यक्रम पहले से तैयार रूपरेखा के तहत होगा। कार्यक्रम में शिक्षा,नोकरी,लेखन, गायन,समाजसेवा व अन्य क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि पाने वाली क्षेत्र की लगभग 300 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीनियर इंजीनियर पूनम सामरिया ने की वहीं कार्यक्रम में पुर सरपंच संगीता जसमेर जैलदार,उजोली सरपंच ओमप्रकाश मेघवाल,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बीबिरानी अशोक मेघवाल बुरेडा,एमपीएस एडवोकेट राकेश मेवली, जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश यादव समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।