weather report - इस बार मानसून में बारिश कम होने की संभावना: जून में भीषण गर्मी सताएगी

May 27, 2023 - 17:56
 0
weather report - इस बार मानसून में बारिश कम होने की संभावना: जून में भीषण गर्मी सताएगी

राजस्थान में इस बार मानसून में सामान्य से कम बारिश हो सकती है। ऐसे संकेत मौसम केन्द्र नई दिल्ली की ओर से शुक्रवार को जारी पूर्वानुमान से मिल रहे हैं। उसमें भारत के उत्तर-पश्चिम और पश्चिम मध्य हिस्सों में जून से सितम्बर तक सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके साथ ही जून में इस बार सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने की भी आशंका जताई है। मार्च से मई तक औसत तापमान सामान्य या उससे नीचे रहा है। मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में मानसून सीजन में औसतन 415 एमएम बारिश होती है। पिछले साल जब मौसम विभाग ने रिव्यू किया तो बारिश का औसत बढ़कर 436 एमएम हो गया यानी पूरे राज्य में चार माह (जून से सितम्बर तक ) में औसतन 436 एमएम बारिश होती है। इस बार औसत से करीब 4 फीसदी कम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ये चेतावनी इस बार किसानों के लिए भी परेशानी बन सकती है। प्री-मानसून बारिश का दौर जून से शुरू होता है और करीब 40 एमएम तक बारिश होती है। लेकिन, इस बार प्री-मानसून में भी बारिश कम होने का अनुमान है। प्री- मानसून बारिश खरीफ की बुवाई के लिए अनुकूल रहती है। मई की स्थिति देखें तो बाडमेर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर जैसे सबसे गर्म इलाकों में भी इस सीजन पारा 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया। जयपुर, सीकर, अजमेर, अलवर में भी पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा। वहीं, इस बार जून में तेज गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है। कुछ शहरों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा सकता है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मार्च से मई के दौरान जितने वेस्टर्न डिस्टबेंस और वेदर सिस्टम बने हैं। उससे लगातार हर सप्ताह राज्य में कहीं न कहीं बारिश, बादल या आंधी का दौर चला है।

  • Vpo Alwar

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................