ब्राह्मण महापंचायत जयपुर के लिए आज होंगे रवाना हजारों विप्र बंधु :घर-घर पीले चावल बांटकर किया आमंत्रित
महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी )
जयपुर के विद्याधर स्टेडियम में प्रस्तावित ब्राह्मण महापंचायत मैं आज रविवार को पूरे भारत देश सहित राजस्थान के प्रत्येक जिले तहसील गांव से जहां लाखों लोगों की पहुंचने का सिलसिला शनिवार से ही शुरू हो गया है वहीं रविवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र सहित मंडावर पावटा खेड़ला बालाहेड़ी गढ़ हिम्मत सिंह पाखरं रसीदपुर गाजीपुर सहित दर्जनों कस्बा सहित गांव से हजारों विप्र बंधु ब्राह्मण समाज द्वारा किए गए वाहनों सहित अपने निजी वाहनों से रवाना होंगे इसे लेकर महुआ विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी बुजुर्ग युवाओं द्वारा अलग-अलग टोली बनाकर पीले चावल देकर ब्राह्मण महापंचायत में पहुंचने को लेकर जनसंपर्क किया
गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि जयपुर के विद्यानगर स्टेडियम में आयोजित ब्राह्मण महापंचायत में जाने के लिए बसों के साथ निजी वाहनों की व्यवस्था की गई हैं अवस्थी ने बताया कि ब्राह्मण महाकुंभ का आगाज है l जिसमें सैकड़ों देशभर के संत महात्माओं के साथ केंद्रीय व राजस्थान सरकार के मंत्री सांसद विधायक जनप्रतिनिधि के साथ ब्राह्मण समाज की प्रतिभाएं उपस्थित रहेगी ब्राह्मण महापंचायत में ब्राह्मण समाज के सर्वांगीण विकास के साथ भावी पीढ़ियों तथा समाज के आर्थिक , सामाजिक राजनीतिक रूप से मजबूत बनाने पर चर्चा होगी ब्राह्मण महापंचायत में जाने के लिए ब्राह्मण समाज के लोगों में उत्साह है
रविवार को ब्राह्मण महापंचायत मैं महवा से जाने के लिए थाने के सामने बौहरा धर्मशाला के पास मंडावर रोड महवा पर बस एवं निजी साधन प्रातः 6 उपलब्ध रहेंगे| जो अपने निश्चित समय प्रातः 7:00 जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे | वही मंडावर पावटा खेड़ला से भी जाने के लिए वाहनों की व्यवस्थाएं की गई है ब्राह्मण महापंचायत में जाने वाले सभी वाहनों को सरकार द्वारा टोल फ्री कर दिया गया है सभी वाहनों के लिए जयपुर में 9:30 बजे से पहले एंट्री होना परम आवश्यक है