तीन दिवसीय 24वें तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव हुआ सम्पन्न,भव्य शोभायात्रा व रजत पालकी निकाली

Apr 4, 2023 - 08:09
Apr 4, 2023 - 08:32
 0
तीन दिवसीय 24वें तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव हुआ सम्पन्न,भव्य शोभायात्रा व रजत पालकी निकाली

रामबाबू शर्मा बड़ौदा मेव(अलवर)

बड़ौदामेंव कस्बे में सोमवार को जैन समाज की ओर से तीन दिवसीय 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2622वां जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ हुआ सम्पन्न। विधानाचार्य श्री नितेश शास्त्री जी ने बताया कि श्री अभिनंदन सागर जी मुनिराज के मंगल सानिध्य में भव्य शोभायात्रा, रजत पालकी यात्रा एवं 7 झाकियां जिनमे महावीर स्वामी की माता त्रिशला की अष्टकुमारियाँ सेवा करते हुए, महावीर भगवान के माता-पिता द्वारा पालना झूलाते हुए, श्री महावीर जी मे ग्वाले को टीले की खुदाई में महावीर भगवान की प्रतिमा निकालते हुए, महावीर भगवान को चंदबाला द्वारा आहार देते हुए, महावीर भगवान पर आये उपसर्ग, आदिनाथ भगवान द्वारा ब्राह्मी-सुंदरी को शिक्षा देते हुए व छोटे बच्चो द्वारा शाकाहार की तख्तियां हाथ मे लेने का दृश्य दिखाया गया और भगवान महावीर स्वामी के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया। श्री मुनिसुव्रत जिनालय में सुबह नित्य नियम पूजन, श्री महावीर भगवान का महामस्तकाभिषेक, श्री अभिनंदन सागर जी मुनिराज के मुखारबिंद से रिद्धि मंत्रो के उच्चारण से श्रीजी के मस्तक पर शांतिधारा सम्पन्न की गई। शोभायात्रा यात्रा श्री मुनिसुव्रत जिनालय से बैंडबाजों के साथ आरंभ होकर भगवान महावीर स्वामी की जय-जयकार करते हुए प्रभु भक्ति में नाचते-गाते हुए मुख्य मार्गो से होते हुए श्री चन्द्रप्रभु जिनालय पहुँची, जहाँ भगवान महावीर स्वामी का मंत्रोच्चार के साथ कलशाभिषेक व शांतिधारा की गई, मुनिराज के पाद-प्रक्षालन व शास्त्र भेट किया गया व मुनिराज के मंगल प्रवचन हुए जिसमे उन्होंने कहा कि हमे देव-शास्त्र-गुरु पर सच्ची श्रद्धा रखनी चाहिए, मुनि श्री ने महावीर भगवान के जन्मकल्याणक का वर्णन किया एवं कभी भी किसी महिला को गर्भपात नही कराने का संदेश दिया क्योंकि गर्भपात कराने से पाप का बंध होता है। उसके पश्चात रजत पालकी यात्रा वापस श्री मुनिसुव्रत जिनालय पहुंचकर शोभायात्रा का कार्य संपन्न हुआ, जहाँ शाम को श्रीजी का कलशाभिषेक किया गया।शोभायात्रा में बडौदामेव पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुलिस कर्मियों के द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई। संध्याकालीन बेला में श्री चन्द्रप्रभु जिनालय में सामूहिक आरती, गुरुभक्ति व श्री महावीर भगवान का पालना झुलाया गया।
इस दौरान जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, चंदाराम,मनोज जैन,निर्मल जैन,मनोज जैन,अशोक जैन,सुरेश जैन,विनोद जैन,संतोष जैन,नीरज जैन, प्रमोद जैन,मुकेश जैन, सलील जैन,संस्कार जैन, विकास जैन,विशाल जैन, प्रतीक जैन,अक्षत जैन, सचिन जैन,सुनिता जैन, अनिता जैन,आरती जैन, मंजू जैन,सरला जैन आदि समस्त समाज के धर्मावलंबी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................