जयपुर में तीन दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन 19 से
झुंझुनू,(सुमेर सिंह राव)
राज्य सरकार द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के माध्यम से जयपुर में 19 से 21 मार्च तक तीन दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लगभग 400 से अधिक कंपनियां भाग लेगी एवं मौके पर बेरोजगार युवाओं का इंटरव्यू लेकर योग्यता के अनुसार जॉब लेटर दिया जायेगा। डीओआईटी प्रोग्रामर पुष्पा ने बताया कि जॉब फेयर में भाग लेने से पूर्व htt://itjobfair.rajasthan.govt.in/ पर ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है। जो कि पूर्णतया निशुल्क है। पंजीकरण के पष्चात ही आवेदक जॉब फेयर में भाग ले सकता है। इसी क्रम में आज पंचायत समिति उदयपुरवाटी सभागार में सांख्यिकी विभाग द्वारा आयोजित वॉलेंटियर प्रषिक्षिण में उपस्थित बेरोजगार युवाओं और नगरपालिका गुढागौड़गी में स्थित सरकारी एवं निजी कॉलेजों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को मेगा जॉब फेयर की जानकारी प्रदान करके मौके पर ही पंजीकरण करवाया गया। पंजीकरण में अगर कोई समस्या है तो सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग कार्यालय या नजदीकी ई-मित्र से सम्पर्क किया जा सकता है।