गायत्री शक्तिपीठ के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय)गायत्री शक्तिपीठ के स्थापना दिवस पर वार्षिक उत्सव मनाने के उपलक्ष्य में गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण से बैन्ड बाजौ के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 101 महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश धारण करके कस्वे के नया बस स्टैंड, भुसावर दरवाजा, सीता राम जी मन्दिर, गोपाल जी मन्दिर, पुराना बाजार, चांदनी चौक, लाल चौक मार्ग से होती हुई गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में पहुंची। गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि दो साल से कोरोना महामारी के कारण कार्यक्रम नहीं मनाया गया। कार्यक्रम के संचालन के लिए शान्ति कुन्ज हरिद्वार से टोली आई है। प्रथम दिवस 11 जुलाई को प्रज्ञा पुराण की कथा प्रारम्भ की गई। द्वितीय दिवस 12 जुलाई को प्रज्ञा पुराण की कथा,योग ध्यान, प्राणायाम, पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ, संस्कार प्रज्ञा पुराण कथा, युवा सम्मेलन एवं दीप महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। तृतीय दिवस 13जुलाई को चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ के बाद प्रसादी वितरण के साथ शान्ति हरिद्वार से आई टोली की विदाई के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।