जवाहर नवोदय विद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न
खैरथल,अलवर(हीरा लाल भूरानी)
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में तीन दिवसीय अटल टिंकरिंग लैब कार्यशाला का आयोजन किया गया।टी जी टी हिंदी सुरेश पंवार ने बताया कि विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत लड़कियों को विज्ञान में रुचि लेने और कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की एक नई पहल है।
तीसरे चरण में देशभर के 200 जिलों में नवोदित विद्यालय समिति के सहयोग से कार्यक्रम चल रहा है। विद्यालय प्राचार्य कृष्ण कांत जोशी ने बताया कि कार्यक्रम का लक्ष्य विशेष रूप से कक्षा नोवीं से बारहवीं तक की मेघावी छात्राओं के लिए स्कूल स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान शुरू करना है।तीन दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को एस टी ई एम पाठ्यक्रमों में आहर्ता प्राप्त करना है। कार्यशाला में विभिन्न उपकरणों के उपयोग से कई प्रोजेक्ट बनाए गए। इनमें स्मार्ट डस्टबिन, ब्लूटूथ कार, स्मार्ट होम लाइट, लेसर सिक्योरिटी सिस्टम आदि शामिल हैं।स्टेम इंस्पायर इनोवेयर एजुटेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से विशेष ट्रेनर सुधीर चौरसिया को बुलाया गया। कार्यशाला का आयोजन सरिता यादव पीजीटी रसायन शास्त्र के निर्देशन में संपन्न हुआ। बच्चों को अपनी प्रतिभा का सही उपयोग करने के बारे में मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। इस कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।