"आई फ्लू से बचाव हेतु स्वच्छता,सावधानी और सुरक्षा अपनाएं" शिक्षा विभाग चिकित्सा विभाग का साझा प्रयास
नारायणपुर ,अलवर (भारत कुमार शर्मा)
वर्तमान समय में पूरे क्षेत्र में आई फ्लू का प्रकोप देखा जा रहा है इसको देखते हुए शिक्षा विभाग सतर्क और सावधान हुआ ।इसी क्रम में चिकित्सा विभाग ने भी अपनी सेवाएं देने का निर्णय लिया आज मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम सिंह मीणा एवं बी सीएमएचओ योगेश शुक्ला बीपीएम प्रमोद सैनी ने थानागाजी और नारायणपुर ब्लाक के सभी peeo और विद्यालयों को शिक्षा विभाग ने शिक्षा विभाग को और चिकित्सा अधिकारियों ने चिकित्सा विभाग को सूचित किया कि प्रार्थना स्थल पर बच्चों को समझाया जाए कि जिस किसी छात्र छात्रा या अन्य को आई फ्लू हो जाता है तो वह घर पर रहकर के चिकित्सा उपचार कराएं खरखड़ी कला पियो संजय शर्मा एवं संतोष मीणा आयुर्वेदिक औषधालय श्याम लाल शर्मा सीएचओ खरकड़ी कला नरेंद्र शर्मा एवं चिकित्सा प्रभारी ग्राम गढ़ी मामोड़ डॉक्टर निर्मला सैनी इन सभी ने बहुत ही अच्छा संदेश दिया आम जनता के नाम जिससे कि आई फ्लू से बचाव हो सके संतोष मीणा ने बताया स्वच्छता अपनाएं घबराए नहीं नीम हकीम से उपचार ना करा कर के संबंधित चिकित्सालय में जाकर के उपचार कराएं। चश्मे का प्रयोग करें सभी विभागों के अधिकारियों की एक ही राय थी कि सतर्कता सावधानी स्वच्छता अपनाना है और इस रोग को दूर भगाना है बरसात का मौसम है यह एक प्रकार की संक्रमण की बीमारी है ,बचाव ही उपचार है