किसान सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंत्री गुढा ने निकाली ऊंट गाडी यात्रा
गुढ़ा ने प्रचार प्रसार का अपनाया अनोखा तरीका, पायलट की सभा में रिकॉर्ड भीड़ के चर्चे, मंत्री गुढा का स्पेशल प्रचार
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) विधानसभा क्षेत्र के गुड़ा गांव में आगामी 18 जनवरी को होने वाले किसान सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए रविवार को सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने प्रचार का अनूठा तरीका अपनाते हुए घोड़ी व ऊंट गाडा रैली निकाली गई। समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि युवा नेता शिवम सिंह गुढ़ा ने रैली की अगुवाई कर सुबह 11 बजे चंंवरा से शुरू होकर किशोरपुरा मोड़, पोंख, गुड़ा, खो, मणकसास, एडवाणा, जहाज, कालसां की ढाणी, मावता, ताल, मंडावरा, छापोली होते हुए होते हुए गिरावड़ी पहुंची। रैली में हजारों युवाओं ने डीजे पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एवं राजेंद्र सिंह गुढा के नाम के सॉन्ग बजा कर नाचते गाते और पायलट गुढ़ा के जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सभा स्थल पहुंचे। पायलट पर बने सॉन्ग को डीजे पर बजाकर सम्मेलन में आने का आमजन को न्योता दिया गया।