बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए साधु संतों के साथ गणमान्य नागरिकों ने होनहार बालिकाओं का किया सम्मान

Jul 17, 2023 - 19:19
Jul 17, 2023 - 20:02
 0
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए साधु संतों के साथ गणमान्य नागरिकों ने होनहार  बालिकाओं का किया  सम्मान

मंडावर,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)

मंडावर 17 जुलाई महुआ विधान सभा क्षेत्र  की बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए समाजसेवी भाजपा नेता डॉक्टर आशुतोष झालानी के नेतृत्व में साधु-संतों व गणमान्य नागरिकों द्वारा क्षेत्र की 101 होनहार छात्राओं को साइकिले व कार्यक्रम में आए सभी बालिकाओं को पानी की बोतले सम्मान पत्र देकर उनका सम्मान किया गया 

 समाजसेवी डॉक्टर आशुतोष झालानी ने बताया कि मंडावर कस्बे में रविवार को बालिका सम्मान समारोह मैं महुआ विधानसभा क्षेत्र की 101 बालिकाओं को साधु-संतों के साथ सर्व समाजों के गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों द्वारा समाज सेवी और भाजपा नेता डॉक्टर आशुतोष झालानी के नेतृत्व में निशुल्क साईकिल वितरण कर उनका सम्मान किया गया।  जानकारी के अनुसार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और उनको प्रोत्साहित करने के लिए रविवार 16 जुलाई को अनु परेड़ाईज के पास भूडा रोड सरावली मंडावर में शाम 4 बजे होनहार बालिका सम्मान समारोह आयोजित कर 101 बालिकाओं को निशुल्क साईकिल व कार्यक्रम में आई सभी बालिकाओं को पानी की बोतल प्रशंसा पत्र वितरण किए गए

इस बालिका सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि  परम पूज्य गुरुजी श्री नरेशपूरी जी महाराज ओम् शिवशक्ति पीठ जयपुर ,पीठाधीश्वर स्वामी विष्वरूपा दास जी कठिया बाबा, अखिल भारतीय श्री निबार्क नागा पीठ त्रिवेणी धाम धारा जी बालाहेडी संत आश्रम के संस्थापक महेशानंद जी महाराज लाल बाबा, एलीट मिस राजस्थान के डायरेक्टर गौरव गौड़ एवम बालीवुड एक्टर्स आकांक्षा बल्ला,श्वेता राजे,शीना पाराशर, खुशी श्री  दयाल  शेखावत सीकर  महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष गो पुत्र अवधेश अवस्थी सहित गणमान्य अतिथियों ने बालिका शिक्षा व समाज सेवा के कार्यों में तन मन धन से समर्पित होकर समाज सेवा के कार्य करने वाले समाजसेवी डॉ आशुतोष झालानी की समाज सेवा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके इस नेक काम के लिए उन्हें बधाई देते हुए  उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया ।  इसी मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जागृति मंच को 1000 वर्ग गज जमीन छात्रावास के लिए  खंडेलवाल समाज महुआ मंडावर तो 1000 वर्ग गज जमीन छात्रावास के लिए दसवीं में 98% अंक लाने वाले सौरव बैरवा जटवाड़ा को 100 वर्ग गज प्लाट का पट्टा व कलावती मीणा पत्नी ओमप्रकाश को 60 वर्ग गज का प्लाट श्वेता पुत्री गजेंद्र सिंह को 100 वर्ग गज का प्लाट का पट्टा सीना पुत्री शिवदत्त को 60 वर्ग गज का प्लॉट का पट्टा निशुल्क भेंट किया गया

इस अवसर पर खंडेलवाल समाज अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता महेश कारोलिया हरिओम पाबूवाल त्रिपुरारी ठाकुरिया बनवारी अनिल खंडेलवाल प्रयाग सिंह राजपूत धांधू राम मीणा पार्षद अर्जुन गोडीवाल अनिल हरिजन कालूराम योगी सीताराम मीणा नेमी चंद सैनी ओमप्रकाश बैरवा अभिषेक शर्मा धर्मवीर मीणा सहित अनेक गणमान्य नागरिक सहित हजारों छात्राएं अभिभावक अध्यापक ग्रामीण जन मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................