मौलासर किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री सहित आला मंत्री और नेता लेंगे हिस्सा: कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने की अपील
सुजला जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी को सुजानगढ़, जसवंतगढ़, लाडनूं के प्रतिनिधिमंडल देंगे ज्ञापन, करेंगे सुजला को जिला बनाने की मांग।
लाडनूं (नागौर, राजस्थान) अखिल भारतीय नेशनल कांग्रेस आईटी सेल के राष्ट्रीय महासचिव मो० मुश्ताक खान कायमखानी ने बताया कि डीडवाना तहसील के मौलासर गांव में 28 मई 2023 को भव्य किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, इसलिए आप सभी कांग्रेसजनो, कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों, सहित आम जनता से निवेदन है कि आप इस कार्यक्रम मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर हमें आपके आतिथ्य का अवसर प्रदान करें।
इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के लोकप्रिय जनहितेषी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी डीडवाना में हुए विकास कार्यों का समय सुबह 10 बजे पर लोकार्पण करेंगे।
कायमखानी ने बताया कि रविवार 28 मई 2023 को डीडवाना तहसील के मौलासर गांव के राजकीय खेल स्टेडियम, धनकोली रोड़ पर समय सुबह 10 बजे आयोजित होने वाले किसान महासम्मेलन को राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी, कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी जी, नागौर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव जी, राजस्व मंत्री रामलाल जाट जी, जल संसाधन मंत्री महेश जोशी जी, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा जी, केबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल जी, खेल एवं युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना जी, राजस्थान कांग्रेस सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन जी, रोहित बोहरा जी विधायक राजाखेड़ा, दानिश अबरार जी विधायक सवाईमाधोपुर एंव मुख्यमंत्री सहलाकर, चेतन डुडी विधायक डीडवाना, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत पुर्व विधायक मकराना सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस नेता कायमखानी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी व राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा के मौलासर आगमन पर सुजला को जिला बनाने की मांग को लेकर न्याय संगत तरीके से और शांतिपूर्वक तरीके से मजबूती के साथ अपनी मांग को रखने के लिए लाडनूं से सुजला जिला बनाओ संधर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल, सुजानगढ़ से सुजला महासत्याग्रह, जनहित संधर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रभारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर सुजला जिले की महत्वपूर्ण मांग की और ध्यान आकर्षित करवाया जाएगा, तथा सुजला को जिला नहीं बनाने पर कांग्रेस पार्टी को 6 विधानसभा क्षेत्रो में होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी देकर अवगत कराया जाएगा।
अतः आप सभी से सादर निवेदन यह है कि आप सभी इस किसान महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में समय पर पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं, इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी, जनहितेषी, महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी के अलावा आम आदमी को सरकार की योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराने पर भी जोर दिया जाएगा।