क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर व्यापार संघ तखतगढ़ सौंपा ज्ञापन
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरक़त खान) तखतगढ़ क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसे लेकर तखतगढ़ व्यापार संघ ने आईजी जोधपुर रेंज जोधपुर के नाम थाना अधिकारी तखतगढ़ को ज्ञापन सौंपा!!
हम आपको बता दें की तखतगढ़ कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा मेन रोड पर स्थित है खास बात यह है कि बैंक की दूरी थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर है जिसमें अज्ञात चोर छत को कटर से काटकर बैंक के 10 लॉकर तोड़कर उनमें से लाखों की नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया नगर वासियों में भारी रोष व्याप्त है जिसे लेकर व्यापार संघ ने शीघ्र कार्यवाही करने व आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी व आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आईजी जोधपुर रेंज जोधपुर के नाम थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
लगातार बढ़ रही घटनाओं को लेकर लोगों का कहना है कि अगर थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर बैंक भी सुरक्षित नहीं है तो नगर में आमजन इन चोरों से कैसे सुरक्षित रहेगा जिसे लेकर व्यापार संघ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहा है वह प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस चोरी का पर्दाफाश कर चोरों को गिरफ्तार किया जाए
- बैंक में नहीं था गार्ड सुरक्षा के लिए नहीं थे सीसीटीवी कैमरे
हम आपको बता दें कि तखतगढ़ क्षेत्र में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन चोरी वह आपराधिक घटनाएं बढ़ती नजर आ रही है
हाल ही में रविवार की रात अज्ञात चोर कटर मशीन से बैंक ऑफ बड़ौदा की छत को काटकर बैंक में घुस गए और 10 लॉकरों को तोड़कर उनसे लाखों की ज्वेलरी में नकदी लेकर फरार हो गए
हम आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा आरबीआई के नियम अनुसार सुरक्षा के अनुरूप नहीं थे नहीं बैंक में किसी सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गई है ना ही सीसीटीवी कैमरे आवश्यक रूप से लगे हुए थे वही सबसे बड़ी लापरवाही तो यह थी कि लॉकर से सायरन भी नहीं थे। आखिर बैंक की सुरक्षा के लिए क्यों नहीं थे बैंक में जरूरी इंतजाम ऐसे कई अनसुलझे सवाल अभीतक बाकी...