जुरहरा की चोरी का खुलासा नही होने पर विरोध प्रदर्शन कर व्यपारियो ने सौपा ज्ञापन
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी के व्यपारियो ने बुधवार को पुलिस द्वारा जुरेहरा मे स्वर्णकार की दुकान में जेवरात चोरी का खुलासा नही होने के विरोध में जिला कलेक्टर के नाम उपखण्डाधिकारी सुनीता यादव को ज्ञापन सौंपा है।
पहाड़ी व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया है की 27 दिसम्बर को जुरेहरा निवासी महेन्द्र जैन की ज्वलरी की दुकान के चार ताले तोडकर लोहे की तिजोरी से सोना चांदी व जेवरात के लाखो रूपये के चोरी करके अज्ञात चोर ले गए।जिसका पुलिस खुलासा नही कर पाई है 21 जनवरी को व्यापार महासंघ ने पुलिस को 5 फरवरी तक समय और बढा दिया था उसके बाद भी कोई सफलता नही मिलती नजर आ रही है।
घटना को लेकर व्यापारियो मे भारी असन्तोष व्याप्त है। इस लिए व्यापारियो को घोषणा के अनुसार 6 फरवरी से धरना प्रर्दशन कर जन आन्दोलन की चेतावनी का ज्ञापन सोपा है ज्ञापन में समस्त जिम्मेदार प्रशासन की है इस मौके पर मनोज कुमार खण्डेलवाल, मुरारी नरूका महामंत्री भूपेन्द्र सिह, राजेश, जोगेन्द, नेमचंद आदि मोजूद थे।