महिला उद्यमिता और प्रौद्योगिकी परियोजना के तहत महिलाओ को दिया प्रशिक्षण
आसींद / भीलवाडा / रूपलाल प्रजापति :- 31 मई badnor उपखंड क्षेत्र की जगपुरा पंचायत के इंद्रपुरा गांव में लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन वे मास्टर कार्ड के सहयोग सहयोग से महिला उद्यमिता और प्रौद्योगिकी परियोजना के तहत आज इंद्रपुरा में 4 दिन का परशिक्षण दिया गया जिसमे पंचायत की 27 महिलाओ ने भाग लिया इस परशिक्षण में वित्तीय साक्षरता,डिजिटल साक्षरता, व्यापार की योजना के बारे में बताया गया लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन के मुकेश गुर्जर ने बताया कि यह परियोजना गांव स्तर पर महिलाओं की आजीविका को बढ़ाने में मदद करेगा इस परियोजना के तहत महिलाओ को चार दिन का परशिक्षण दिया गया और परशिक्षण के बाद महिलाओ से व्यापार की योजना बनवाई गई जिसमे बेहतर वे गुणवता योजना वाली चयनित महिलाओ को 5000 की वितीय सहायता दी जाएगी जो उसके उद्योग शुरू करने में मदद करेगी/ फोटो कैप्शन रा उ प्रा वि इंद्रपुरा में लर्निंग लिंक्स फाऊंडेशन द्वारा महिलाओं को उधमिता व प्रौद्योगिकी की जानकारी देते हुए