पेड़- पौधे मानव जीवन का आधार : राजकुमार आसीजा
खैरथल अलवर ( हीरालाल भूरानी)
मानव जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा जब कदम - कदम पर पौधे लगेंगे, ये बात पौध रोपण कार्यक्रम के दौरान राजकुमार आसीजा ने कही। उन्होंने कहा कि पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है। आक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता। हमें मुफ्त में आक्सीजन पेड़ पौधे ही देते हैं। पटवार घर में भी पौध रोपण किया गया। जिसमें संदीप मिश्रा, नरेश, ठाकुर दास बालानी, नारायण ने कस्बे के मुख्य मुख्य स्थानों पर 51 छायादार व फलदार पौधे लगाए गए।