पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
बाघोली (राकेश सैनी)
जहाज में शनिवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अध्यापक सुगना राम सैनी की अध्यक्षता में किया गया । सभा में उपस्थित जनों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर एडवोकेट मोतीलाल सैनी उदयपुरवाटी ने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू आधुनिक भारत के शिल्पी थे उन्होंने देश के आर्थिक विकास, वैज्ञानिक प्रगति और शैक्षिक सुधारों की नींव रखी । पंडित नेहरू ने सामाजिक न्याय, शिक्षा और आर्थिक विकास पर आधारित समतामूलक समाज का मार्ग प्रशस्त किया । पंडित नेहरू लोकतंत्र का सच्चा चैंपियन था । सुनील सैनी ने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से औद्योगिकरण, कृषि और सामुदायिक ग्रामीण विकास की नीतियों का निर्माण किया । मनीष सैनी ने बताया कि पंडित नेहरू ने शिक्षा जगत में युवाओं के लिए आईआईटी एवं आईआईएम जैसे बड़े संस्थान स्थापित किए गए । पंडित जवाहरलाल छोटे बच्चों से बेहद प्यार करते थे इसलिए बच्चे उन्हें चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे । कार्यक्रम के अध्यक्ष सुगना राम सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया । श्रंद्धाजलि सभा में सुनील राजोरिया, सूरजमल सैनी, किसान नेता धन्नाराम सैनी, मनीष सैनी, संदीप सैनी, पीएम राजोरिया, सुभाष सैनी, गिरधारीलाल सैनी, बनवारीलाल सैनी, रूडमल सैनी, भोलूराम सैनी, नानूराम सैनी, नवरंग लाल सैनी, हरलाल सैनी, गोकुल सैनी, सुरेश सैनी, राहुल सैनी, नरसी राम सैनी, महेश सैनी सहित कई मौजूद रहे ।