निर्जरा धाम आश्रम राणासर में लगाए हरियाली अमावस्या पर हैदराबाद से मंगाए पेड़
निर्जरा धाम आश्रम राणासर में लगाए एक लाख अस्सी हजार रुपयों के पेड़--- हरियाली अमावस्या पर हैदराबाद से मंगाए गए पेड़--- विशाल धर्मसभा का भी हुआ आयोजन-- पूत बदल सकता है लेकिन पेड़ कभी नहीं बदल सकते ,.......मदन लाल भावरिया
उदयपुरवाटी ,झुंझुनू (सुमेर सिंह राव )
सराय के नजदीक स्थित निर्जरा धाम आश्रम पर सोमवार को हरियाली अमावस्या पर एक विशाल धर्मसभा का आयोजन दयाराम जी चाहर की अध्यक्षता में किया गया l इसके अलावा सोमवती हरियाली अमावस्या पर हैदराबाद से लाए गए एक लाख अस्सी हज़ार रुपयों के पेड़ भी निर्जरा धाम मंदिर परिसर में राणासर सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार जाखड़ एवं राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया के सानिध्य में लगाए गए l हरियालो राजस्थान के तहत लगाए गए वृक्षारोपण के दौरान बोलते हुए राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने कहा कि पूत बदल सकता है लेकिन पेड़ कभी नहीं बदल सकते l राणासर सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार जाखड़ ने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धरती का श्रृंगार करें एवं उनमें रोज पानी डालने का भी संकल्प लें l इस दौरान जयचंद रोहलाण, धर्मपाल पुनिया, नाथू लाल शर्मा नीमकाथाना ,सुभाष यादव, बंशीधर जाखड़, श्रीलाल पूर्व सरपंच, भवानी सिंह कुड़ी, महेंद्र तेतरवाल ,मनीष चौधरी, बनवारी लाल , सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे l