शहीद करणीराम रामदेव को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि
उदयपुरवाटी(सुमेर सिंह राव)
भोड़की गांव में अमर शहीद करणीराम रामदेव की 71 वें शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को शाम स्टेडियम में बने करणीराम रामदेव पार्क गांव के युवाओं द्वारा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी l
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद रामदेव सिंह के पुत्र डॉक्टर नरेंद्र सिंह गिल ने दीप प्रज्वलित कर की l इसके बाद ग्रामीणों और युवाओं ने मोमबत्ती जलाकर रैली निकाली तथा शहीदों के सम्मान में नारेबाजी की l
कार्यक्रम में डां.नरेंद्र गिल द्वारा स्टेडियम में ₹5 लाख की लागत से शहीद रामदेव सिंह गिल के जन्म शताब्दी वर्ष में करनीराम रामदेव पार्क का विकास करने पर साफा पहनाकर सम्मान किया गया l
इस अवसर पर ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिनके विजेताओं को डॉक्टर नरेंद्र गिल द्वारा पुरस्कार दिए गए l
इस अवसर पर हरलाल सिंह गढवाल, विद्याधर सिंह गिल , मनभरी देवी बनवारीलाल गढ़वाल सांवलाराम बुगालिया, कैप्टन रोहिताश गिल ,राजकुमार सैनी आदि उपस्थित थे l