कोंग्रेस रामगढ़ विधानसभा में 14 अगस्त को निकालेगी तिरंगा पदयात्रा
अलवर,राजस्थान
तिरंगा पदयात्रा को लेकर सर्किट हाउस अलवर में जुबेर खान राष्ट्रीय सचिव एआईसीसी रहे पूर्व विधायक रामगढ़ चेयरमैन मेवात विकास बोर्ड राजस्थान सरकार मंत्री दर्जा प्राप्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तिरंगा यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसके लिए कार्यक्रम निम्न प्रकार निर्धारित किया गया जिसमे 9:00 बजे बगड़ तिराया से तिरंगा पदयात्रा रामगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी 9:30 बजे नगला बंजीर का का बस स्टैंड पर यात्रा का स्वागत कार्यक्रम होगा प्रात: 10:00 बजे नाडका में स्वागत कार्यक्रम होगा प्रात: 10:30 बजे पिपरौली स्टैंड पर स्वागत कार्यक्रम होगा दोपहर 11:00 बजे खातीवास रामनगर दोपहर 11:30 बजे रामगढ़ रेलवे फाटक दोपहर 12:00 बजे तहसील के सामने रामलीला रंगमंच पर कार्यक्रम का समापन होगा
इसमें सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन प्रधान जिला पार्षद पंचायत समिति सदस्य पार्षद नगर पालिका सरपंच पंच जिला कांग्रेस के पदाधिकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी महिला कांग्रेस,यूथ कांग्रेस एनएसयूआई, कांग्रेस जिला कांग्रेस सेवादल, ब्लॉक कांग्रेस सेवादल और सभी कांग्रेसजनों का तिरंगा यात्रा में सम्मिलित रामगढ़ ब्लॉक, गोविंदगढ़ ब्लॉक, बड़ौदामेव ब्लॉक के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सभी मौजूद रहेंगे
इस बैठक में मंत्री दर्जा प्राप्त मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान,प्रधान रामगढ़ नसरू खान, रामगढ़ प्रभारी पुष्पेंद्र धाबाई ,डॉक्टर जी एस नरूका पार्षद नगर पालिका गोविंदगढ़,जगतराम ,खिलाड़ी मीणा, अनूप कुमार शर्मा उर्फ बबली ,पंचायत समिति सदस्य नसवारी पति हरिओम गुप्ता, जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य गण मौजूद रहे