उपनगर पुर में बिजली की आंख मिचोली से परेशान ग्रामवासियों ने किया एसई ऑफिस का घेराव सौंपा ज्ञापन

Jul 25, 2023 - 15:43
Jul 25, 2023 - 15:44
 0
उपनगर पुर में बिजली की आंख मिचोली  से परेशान ग्रामवासियों ने किया एसई ऑफिस का घेराव सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल 
उपनगर पुर रोजाना अघोषित विद्युत कटौती से परेशान ग्राम वासियों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अजमेर चौराहा स्थित मुख्य अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव कर अघोषित कटौती से व नए घरेलू विद्युत कनेक्शन आवेदन कर्ताऔ को विद्युत कनेक्शन जारी करने हेतु सरकार द्वारा आमजन के मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए आवेदन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने हेतु कहीं नियम जारी व आदेश जारी करने के बावजूद भी भ्रष्टाचार के चलते एक ही प्रकार के आवेदकों को किसी को कनेक्शन जल्दी दे दिए जाते हैं वह किसी को महीनों सिक्योर द्वारा चक्कर कटवाए जा रहे हैं अतः सभी को एक ही सम्मान नियम  से जल्द से जल्द कनेक्शन जारी किए जाने हेतु सिक्योर को पाबंद किए जाने की मांग को लेकर मुख्य अधीक्षण अभियंता के नाम उनकी अनुपस्थिति में अधीक्षण अभियंता को सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया है कि पूर एक शहरी क्षेत्र होने के बावजूद भी विद्युत आपूर्ति की दृष्टि से गांव से भी बदतर हालात हैं आए दिन रोजाना कई घंटे हर 10 मिनट 20 मिनट में कटौती से ग्रामवासी विद्युत उपभोक्ता काफी परेशान है कई बार तो उपभोक्ताओं के टीवी फ्रिज अन्य विद्युत उपकरण जल जाते हैं जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है  शिकायत करने पर विद्युत कटौती का कारण पुर से जा रही विद्युत लाइन का ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा होना बताया जाकर जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली जाती है जिससे परेशान ग्रामवासी, पुर के पार्षद व राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा घेराव कर ज्ञापन देकर विद्युत अधिकारियों को चेताया जाकर समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की गई। समय पर समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। इस समस्या को लेकर पुर के पार्षद लाभ शंकर चौबे, सूरज विश्नोई, मुकेश बैरवा, भारतीय जनता पार्टी गणेश मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश सोनी ने अपनी ओर से भी ज्ञापन सौंपा पार्षदों ने उक्त समस्याओं को लेकर गंभीर रोष व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि जल्द से जल्द उक्त समस्याओं का स्थाई समाधान किया जाए अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालू सिंह जाला, प्रदेश अध्यक्ष गोवर्धन सिंह कटार, प्रदेश सचिव प्रेम शंकर आचार्य, प्रदेश महामंत्री अनिल कोठारी, जिलासंरक्षक रोशन महात्मा,शिव कुमार बेरवा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष माधवलाल विश्नोई,जिला उपाध्यक्ष महावीर सेन, जिला महासचिव महावीर व्यास, जिला संयुक्त सचिव निशांत दूत जिला कोषाध्यक्ष राकेश खोईवाल, जिला मीडिया प्रभारी निर्मल कुमार सिंघवी ,राज कुमार गोयल, युवा जिला महासचिव अरुण विश्नोई, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक जोशी, सुनील कुमार टेलर, चांदमल बिश्नोई, नंदलाल वैष्णव,शहादत अली,मनोहर लाल आचार्य, सोहन लाल आचार्य, अर्जुन आचार्य, दीपक पाराशर, राजू आचार्य, सोनू धोबी, अनुराग टेलर, मदन आचार्य सहित कई ग्राम वासी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow