बैंक में फर्जी हस्ताक्षर व दस्तावेज पेश कर रुपए हड़पने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Jun 9, 2023 - 23:10
 0
बैंक में फर्जी हस्ताक्षर व दस्तावेज पेश कर रुपए हड़पने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बानसूर,अलवर(गोपाल कृष्ण स्वामी)

बानसूर के हरसौरा थाना पुलिस ने 4 वर्ष पुराने मामले में बैंक में फर्जी हस्ताक्षर कर रुपए हड़पने के मामले में एक बर्खास्त बैंक कर्मी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिछले 4 साल से फरार चल रहे थे।पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।

हरसौरा थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व गांव हमीरपुर निवासी एक व्यक्ति ने गांव हमीरपुर की पीएनबी शाखा के हैड कैशियर महेंद्र मीणा व ढाणी डोलाया हमीरपुर निवासी रामपाल सैनी के खिलाफ हरसौरा पुलिस थाने में फर्जी दस्तावेज तैयार कर मां की मृत्यु के बाद नॉमिनेशन बनकर 2 लाख 90 हजार रूपए हड़प लेने का मामला दर्ज कराया था। वही हमीरपुर बैंक प्रबंधक ने हैड कैशियर महेन्द्र मीणा के खिलाफ मृतक लोगों के मृत्यु के बाद भी फर्जी दस्तावेज बैंक में लगाकर पेंशन उठाने का मामला दर्ज कराया था। बैंक प्रबंधक कि ओर मामला सामने आने के बाद बैंक प्रशासन ने तत्कालीन हैड कैशियर महेंद्र मीणा को बर्खास्त कर दिया था     मामला दर्ज होने के बाद से हैड कैशियर महेंद्र मीणा व आरोपी रामपाल सैनी फरार चल रहे थे जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से टीम गठित कर पुलिस ने अकबरपुर थाना निवासी बैंक के बर्खास्त हैड कैशियर महेंद्र मीणा व ढाणी डोलाया निवासी रामपाल सैनी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी जीवित प्रमाण पत्र एवं फर्जी दस्तावेज तैयार कर मिलीभगत कर मृतक लोगों की पेंशन लगातार उठा रहे थे।और प्राप्त राशि का दोनों बंटवारा करते थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................