रैणी सरपंच मीरा शिवचरण सैदावत को बनाया रैणी नगरपालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बनाया डेरा पंचायत सरपंच अशोक कुमार बैरवा को
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर जिले की (इस बजट भाषण मे मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा)नवगठित नगरपालिका रैणी मे नगरपालिका अध्यक्ष के रूप मे रैणी पंचायत सरपंच मीरा शिवचरण सैदावत को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है और उपाध्यक्ष के रूप मे डेरा पंचायत सरपंच अशोक कुमार बैरवा को नियुक्त करने के निर्देश 26 जून 2023 को राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव हृदेश कुमार शर्मा के द्वारा जारी किए गए है।
इस नवगठित रैणी नगरपालिका मे रैणी पंचायत के सभी वार्ड अर्थात रैणी पंचायत का सम्पूर्ण कार्यक्षेत्र शामिल किया गया है और डेरा पंचायत के राजस्व गांव हातोज व डेरा गांव को शामिल किया गया है तथा भूलेरी पंचायत के राजस्व गांव मुकन्दपुरा और जगमालपुरा गांव को शामिल किया गया है। इस नवगठित नगरपालिका की जनसंख्या 2011 के अनुसार 14857 है। नवगठित नगरपालिका क्षेत्र मे आने वाले सभी वार्ड पंचो को नगरपालिका का वार्ड सदस्य समझा जावेगा। इधर रैणी कस्बे मे नवगठित नगरपालिका चैयरमैन मीरा शिवचरण सैदावत को बनाये जाने पर आमजन मे खुशी की लहर छाई हुई है और मीरा शिवचरण सैदावत के घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।
डेरा पंचायत सरपंच अशोक कुमार बैरवा को उपाध्यक्ष बनाये जाने पर क्षेत्र मे खुशी की लहर छाई हुई है और उपाध्यक्ष बैरवा को बधाई संदेश लगातार फोन पर तथा उनके निजि निवास पर जाकर फूल मालाओ से व साफा बांधकर स्वागत सत्कार किया जा रहा है।