दो दिवसीय शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा आयोजित गांधी दर्शन समागम शिविर कृषि प्रबंधन संस्थान जयपुर में हुआ संपन्न
पाली (बरकत खां)
पाली जिले के जिला संयोजक सहसंयोजक और जिले के सभी ब्लॉक संयोजक एवं सहसंयोजको ने दो दिवसीय गांधी दर्शन समागम शिविर में भाग लिया। जिसमें प्रदेश भर के शांति एवं अहिंसा विभाग से संयोजकों व सह संयोजको ने भाग लिया।
गांधी विचारकों ने दो दिवसीय शिविर में गांधी जी के विचारों को कैसे आमजन तक पहुंचाया जाए जिससे देश में शांति एवं अहिंसा कायम हों सकें, आमजन और समाज में भय का वातावरण को मिटाया जा सकें
देश, समाज में कोमी एकता की मिशाल कायम रखने का संदेश दिया। विचारकों ने गांधीजी के विचार आमजन तक पहुंचाने का भी आह्वान किया। गांधी दर्शन समागम में आए हुए जिलेवार संयोजको को कार्यक्रम में गांधी विचारक शांति एवं अहिंसा विभाग के निदेशक मनीष शर्मा जी, गांधी फाउंडेशन दिल्ली के अध्यक्ष कुमार प्रशांत जी, शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल, मनोज ठाकरे द्वारा मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पाली से जिला सह संयोजक जीवराज बोराणा के नेतृत्व में सभी ब्लॉकों के संयोजक व सह संयोजक गिरधारी सिंह राजपुरोहित, राजू सोलंकी, भंवर राव यशपाल सिंह राजपुरोहित, राकेश मेवाड़ा, वागाराम बिश्नोई, महेश परिहार, सुनील बैरवा,महेंद्र गहलोत, धनराज लोहार , कालू बिश्नोई भीमाराम चौधरी, अभय सिंह इंदा आदि मौजूद रहे।