राजकीय तथा निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रांत वाक पीठ प्रारंभ
सुमेरपुर (पाली / राकेश लाखेरा) आज राजकीय तथा निजी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रान्त वाक-पीठ 2023-24 के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में वाक-पीठ संरक्षक एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता तथा मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी ( प्रारंभिक शिक्षा )मदन पंवार के सानिध्य में माँ शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ l वाक-पीठ कार्यकारिणी अध्यक्ष चन्दन गर्ग एवं वाक-पीठ संयोजक पवन सोलंकी ने अतिथियों का स्वागत शाल-साफे एवं माल्यार्पण से किया l पंवार ने कार्य व्यस्तता के चलते सम्पूर्ण सदन को प्रथम सत्र में सम्बोधित करते हुए MDM तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक विद्यार्थियों को लाभान्वित करके नामांकन तथा ठहराव सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया जिससे समाज के हर तबके तक शिक्षा का प्रचार-प्रसार सम्भव हो सके l विशिष्ट अतिथि चेयर पर्सन उषा कंवर, नगर पालिका सुमेरपुर , सेवानिवृत्त अधिशासी अधिकारी अनोप सिंह तथा पार्षद पूनम सिंह ने कैबिनेट मंत्री जोरा राम कुमावत का प्रतिनिधित्व किया तथा शिक्षकों विद्यार्थियों के विकास के लिए हर सम्भव सहयोग देने की घोषणा करके आश्वस्त किया l राष्ट्रपति अवार्डी प्रधानाचार्य श्याम सुंदर लोहार ने बोर्ड परीक्षा परिणाम के उन्नयन, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य शैतान सिंह सांदू ने अंग्रेजी माध्यम से भविष्य निर्माण; प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिन्वारिया बलवना ने राजश्री योजना एवं छात्रवृति प्रक्रिया, स्काउट शिक्षक रघुवीर सिंह मीना ने अपनी-अपनी प्रभावी वार्ताएं दी तथा योजनाओं से सभी को अवगत कराया l उपाध्यक्ष इन्द्र सिंह राठौड, सचिव राजनारायण शास्त्री तथा कोषाध्यक्ष संजय शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए l समारोह के समापन पर वाक-पीठ कार्यकारिणी एवं CBEO सोलंकी ने संयोजक पवन सोलंकी को सुन्दर आयोजन के लिए साधुवाद अर्पित करके सम्मानित किया I सम्पूर्ण सदन की उपस्थिति में CBEO ने वाक-पीठ कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को सम्मानित किया तथा कार्यक्रम का संचालन गाईड शिक्षक इंदु सैनी ने किया l मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने सभी वार्ताकारों को अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान करके सफल वार्ता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया l इस समारोह में अचला राम, अंबा लाल, बसंती रांगी आदि उपस्थिति रहे l अंत में CBEO सोलंकी एवं अध्यक्ष गर्ग ने भामाशाह सम्मान के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की l कार्यशाला में 120 संस्था प्रधानों ने भाग लिया l