तखतगढ़ में विश्व शांति दिवस के रूप में बाबा की 55 वीं पुण्यतिथि मनाई
तखतगढ/ बरकत खा
तखतगढ़ कस्बे के भूतपूर्व सैनिक कॉलोनी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा नें शुक्रवार को विश्व शांति दिवस के रूप में बाबा की 55 वीं पुण्यतिथि मनाई।
प्रभारी भावना बहन ने बताया की जीवन एक सर्वश्रेष्ठ है।जीवन को विश्व में कुछ न कुछ श्रेष्ठ कार्य करने से ही सफल होता है। शोभा बहन ने बताया कि पिता से ब्रह्मा बाबा ने अपने अंतिम समय तक विश्व में तन- मन-धन समय और संकल्प सब कुछ न्योछावर कर दिया।
अंतिम समय तक आत्माओं को शिक्षा देते रहे सदानिरकारी निर्विकार निरंकारी बनकर रहना है।यह गुण अगर हमारे जीवन में आ जाएगा। हमारा जीवन सफल हो जाएगा। इस कार्यक्रम में महिला मंडल के वीणा बहन रावल,पार्षद दाड़मी बहन सुथार, मीरा बहन, फालू बहन,कन्या बहन, प्रेम कंवर, मेगेश कंवर,पूष्पा कंवर, उत्सव कंवर, पवनी बहन एव मनोहर सिंह, रतन भाई लूहार,पूनमाराम, चेलाराम, मांगीलाल भाई,जैसाराम भाई, रविन्द्र कुमार हरजी ,कोशेलाव हरियाली पादरली सहित आस पास के गांवों के ग्रामीणों बाबा को श्रदाजलीं अर्पित की।